FACEBOOK ACCOUNT KESE BNAYE | HOW TO CREATE FACEBOOK ACCOUNT

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं/खोले 

FACEBOOK

आज पूरे वर्ल्ड में facebook इस्तेमाल किया जा रहा है । पूरे वर्ल्ड में 2.32 billion यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं । शायद आप भी यूज़ करते हैं । परंतु आज भी हमारे कुछ मित्र ऐसे हैं जिनको फेसबुक एकाउंट कैसे बनाएं इसका पता नहीं है । आज का  हमारा यह पोस्ट उन्हीं नए यूजर्स के लिए है जो facebook अकाउंट बनाना चाहते हैं पहले फेसबुक अकाउंट कंप्यूटर द्वारा बनाए जाते थे परंतु अब हम कई तरीकों से फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं कंप्यूटर मोबाइल टेबलेट कीपैड मोबाइल्स आदि पर फेसबुक अकाउंट आसानी से बनाया जा सकता है । facebook account बनाने के 2 तरीके हैं पहला तरीका है हम किसी ब्राउजर की सहायता से अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं और दूसरा किसी सॉफ्टवेयर या किसी एप्लीकेशन की मदद से अकाउंट बनाएं  फेसबुक की खुद की play store पर एप्लीकेशंस है जिनसें हम आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं । आज हम अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र की सहायता से फेसबुक अकाउंट बनाएंगे

नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं


 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को खोल  लें  मैं क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल  कर रहा हूं आप चाहे facebook  account  किसी भी तरह यानी कि किसी भी ब्राउजर या एप्लीकेशन से बनाएं आपको अपने बारे में  कुछ   जानकारियाँ  फेसबुक को देनी पड़ती है | 

NAME
GMAIL/MOBILE
DATE OF BIRTH
GENDER (MALE/FEMALE)





facebook account kese bnaye

ब्राउज़र ओपन होने के बाद उसमें search करें www.facebook.com

facebook account kese bnaye

आपके सामने facebook का होम पेज open हो जाएगा इसमें आपको बॉक्स बने हुुयेे मिलेेगे जिनमें आपको अपने डीटेल्स  भरने होते हैं ।
facebook account kese bnaye

facebook account kese bnaye


1 .  FIRST NAME  AND SURNAME (LAST NAME)

इसके अंदर आपको अपना नाम डालना होता है  जैसे कि आपका नाम है  राजवीर सिंह, राहुल वर्मा, प्रिया गर्ग  आप फर्स्ट नेम में पहला नाम यानि की "राजवीर"  और सरनेम में दूसरा नाम यानि की " सिंह" डाल दे

2 . MOBILE NUMBET AND EMAIL ADDRESS

आप फेसबुक अकाउंट अपने मोबाइल नंबर से भी बना सकते हैं और जीमेल से भी बना सकते हैं दोनों ही तरह से प्रोसेस SAME रहती है सेकंड बॉक्स में आप अपना EMAIL या MOBILE NUMBER  डाल दें

आप अपना जीमेल डालते हैं तो एक और बॉक्स  के ओपन हो जाता है जिसमें लिखा होता है RE-ENTER EMAIL ADDRESS   इसमें  आप वही ईमेल  एड्रेस डाल दें जो आपने  ऊपर वाले  बॉक्स में  डाला है |


facebook account kese bnaye



3 . PASSWORD

आप अपने अकाउंट पर जो भी पासवर्ड लगाना चाहते हैं वह यहां डाल दे परंतु पासवर्ड  डालते समय आपको कोई स्ट्रांग पासवर्ड ही डालना चाहिए स्ट्रांग पासवर्ड याने की ऐसा पासवर्ड जिसमें कैपिटल लेटर करैक्टर और कोई भी सिंबल हो जिससे कि कोई भी आपका अकाउंट आसानी से हैक  ना कर सके और आपकी मर्जी के बिना न चला  सके | 

4 . BIRTHDAY

इस बॉक्स में आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल दे |

5 . GENDER

इसके बाद आपको दो ऑप्शन शो हो रहे हैं MALE  और  FEMALE  अगर आप पुरुष है तो MALE  और इस्री  हैं  तो  FEMALE 

 इसके बाद साइन SIGN  UP पर क्लिक कर दें



चित्र में दिखाएं अनुसार आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें लिखा होगा CONFIRM YOUR EMAIL ADDRESS  इसका मतलब है की आप अपना ईमेल एड्रेस कंफर्म करें कि आप ही इस ई-मेल के यूजर हैं जाइए यह मेल आपका ही है और आप ही इसी से आईडी बना रहे हैं या यह आईडी आपकी सहमति से इस जीमेल से बनाई जा रही है फेसबुक आपको आपकी जीमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजता है जिसे आपको वेरीफाई करना होता है 

facebook account kese bnaye

 CONTACT TO EMAIL  पर CLICK  करे अब आपके सामने EMAIL  का बॉक्स OPEN  होगा यहाँ NEXT  पर ओके करे फिर  आपको  EMAIL  पासवर्ड  डालने है
facebook account kese bnaye


पासवर्ड  डालते ही आपके सामने एक और बॉक्स आता है  इसमें OK  पर क्लिक करे आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है |
facebook account kese bnaye





फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से





फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

Facebook kya hai | facebbok ka istemal

FACEBOOK KYA HAI | WHAT IS FACEBOOK नमस्कार दोस्तों आज हम MOBGYANPRO  के इस पोस्ट में जानेगे की फेसबुक क्या है ,फेसबुक का इस्तेमाल...

m