Facebook kya hai | facebbok ka istemal

FACEBOOK KYA HAI | WHAT IS FACEBOOK

FACEBOOK ICON

नमस्कार दोस्तों आज हम MOBGYANPRO  के इस पोस्ट में जानेगे की फेसबुक क्या है ,फेसबुक का इस्तेमाल किस सतर पर किया जा रहा है मुझे आशा है की आप सभी को मेरा ये पोस्ट पसंद आएगा कमेंट में जरूर बताना 

Facebook एक social networking site है | जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल नेटवर्किंग साइट्स में हम  अपने परिवारिक मित्रों परिवार के सदस्यों व बहुत सारे ऐसे लोगों से मिलते जुलते है जिन्हें हम नहीं जानते इनके ज़रिये हम अपने नए मित्र बनाते है लोगो को follow करते है उनके द्वारा चढाये गए data पर like unlike comment इत्यादी करते हैं |   वैसे तो बहुत सारी  social networking sites है जैसे की Gmail,whatsapp,twitter इत्यादि परन्तु facebook एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाता है |

 

 

FACEBOOK KA ISTEMAL



पहले facebook का इस्तेमाल केवल messaging के लिए किया जाता था जहां लोग अपने  परिवार के सदस्यों school friends  आदि को अपनी फोटोज या मैसेज  भेजा करते थे परंतु अब फेसबुक का इस्तेमाल business education entertainment और भी बहुत सारे क्रियाकलापों को करने के लिए किया जाता है फेसबुक पर आप  हर रोज हजारों लोगों से एक साथ कॉन्टैक्ट बना सकते हैं  अब फेसबुक के अंदर बहुत सारे ऐसे नए feature जोड़ दिए गए हैं जिससे हम किसी के बारे में भी कुछ ना कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं फेसबुक पर हमें प्रसिद्ध लोगों के pages  groups मिल जाते हैं जिससे कि हम  उनकी रोजाना की जिंदगी के पलों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं facebook पर हम लाइव वीडियो चैट भी कर सकते हैं facebook के द्वारा हम अपने बिजनेस  को पब्लिक तक आसानी से पहुंचा सकते आज फेसबुक पर बहुत सारे लोगों ने अपनी दुकाने खोल रखी है हम सीधे फेसबुक पर से ही इन दुकानों पर से online product खरीद सकते हैं |

FACEBOOK KI HISTORY


REAL FOUNDER OF FACEBOOK DIVYA NARENDRA जैसा कि आप सभी जानते हैं दुनिया में हर चीज का इतिहास होता है कोई इतिहास बुरा होता है और कोई इतिहास बहुत यादगार होता है फेसबुक का इतिहास ज्यादा पुराना तो नहीं है  परंतु काफी रोचक है आज अगर कोई कहता है कि facebook का founder कौन है तो सभी यही कहेंगे की facebook का founder "Mark zukerberg" है

परंतु ऐसा नहीं है  भारतीयों पर अंग्रेजी शासन ने  बहुत समय तक राज किया और शोषण किया और हमारे द्वारा बनाए गए नए साधनों को अपने द्वारा बनाए जाने का दावा किया ऐसा ही कुछ facebook और facebook के founder के साथ हुआ facebook  का real founder एक भारतीय है जिनका नाम "Divya narendera"है उनके माता पिता डॉक्टर थे जो भारत से अमेरिका गए थे वहीं दिव्या का जन्म हुआ और जब वे बड़े हो गए तो उन्होंने हार्ड वर्ड के ऊपर काफी काम किया और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी करते थे तभी उन्होंने एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया जिसका नाम था फेसबुक तब मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक में एक एडवाइजर के तौर पर रखा गया  परंतु Mark Zuckerberg  ने चालाकी से फेसबुक का प्रोजेक्ट चुरा लिया और अपने नाम से फेसबुक का  डोमेन भी रजिस्टर करवा लिया दिव्य और मार्क जुकरबर्ग में इस बात  को लेकर  काफी बहस हुई और  होवार्ड यूनिवर्सिटी ने  इस मामले में दिव्या से कोर्ट में जाने की अपील की 2004 में दिव्या ने Mark Zuckerberg के खिलाफ मुकदमा दायर किया जिसमें फैसला दिव्या के पक्ष में गया और मार्क को दंड के तौर पर दिव्या को 650 लाख  डॉलर देने पड़े परंतु उस समय फेसबुक की कीमत इससे कहीं ज्यादा थी इसलिए दिव्या ने 2008 में फिर से मुकदमा दायर किया परंतु कोर्ट अपने पुराने फैसले पर ही रहा | 
MARK ZUKERBURG

 और इस तरह मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को अपने नाम कर लिया और आज वही फेसबुक के फाउंडर के रूप में जाने जाते हैं | 











मुझे आशा है की आपको हमारी ये जानकारी काफी पसंद आई होगी FACEBOOK ,WHATSAPP, GAMING,APPS से रिलेटेड जानकारिया हम अपने इस पोस्ट में डालते रहेंगे हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Facebook kya hai | facebbok ka istemal

FACEBOOK KYA HAI | WHAT IS FACEBOOK नमस्कार दोस्तों आज हम MOBGYANPRO  के इस पोस्ट में जानेगे की फेसबुक क्या है ,फेसबुक का इस्तेमाल...

m