Tiktok kya hai | Tiktok par account kese bnaye

TIKTOK KYA HAI

TIKTOK

आज  सब की जुबां पर एक नाम चढ़ा हुआ है  TikTok जिसे देखो बस TikTok पर अपना मनोरंजन कर रहा है और मनोरंजन के साथ-साथ TikTok से पैसे भी कमाए जा रहे हैं कुछ लोग टिप टॉप पर इतने फेमस हो गए हैं की उन्हें लगभग लाखों लोग जानने लगे हैं । जब भी हम मोबाइल में व्हाट्सएप फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट या एप्लीकेशन को चलाते हैं तो हमारे सामने दिन में कई बार TikTok के ads और video आ जाते हैं । आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की  TikTok Kya Hai और TikTok Par Account Kese bnaye



 TikTok Kya Hai

TikTok एक सोशल मीडिया एप है जिसे म्यूजिकल ली एप के द्वारा ही ऑफर किया गया है बस  बस  म्यूजिक कली एप का नाम बदलकर TikTok कर दिया गया  है Tik Tok एप के devloper Chinese internet technology company ByteDance हैं । china में tiktok ऐप्प को Douyin नाम से जाना जाता है । 
इस app को Sep 14 2015 को realesed किया गया था । और इस एप्प को इतना ज्यादा पसंद किया गया  कि अब इसके 500मिलियन से ज्यादा downloads किये जा चुके है इस app से हम कभी भी 15 second का वीडियो बना कर दुनिया के साथ share कर सकते है । चाहे आप खाना बना रहे हो comedy कर रहे हो या गाना गा रहे हो आप जब चाहे तब अपने life के पलों को कैप्चर कर सकते हो 


TikTok ke features

 इस ऐप के अंदर आप कभी भी अपने लाइफ के किसी भी पल को कैप्चर कर सकते हो और 15 सेकंड का वीडियो बनाकर उसे जल्दी से एडिट कर सकते हो और अपने फ्लॉवर्स तक और दुनिया तक उसे  पहुंचा सकते हो। TikTok मैं आपको 100 से अधिक फिल्टर और बहुत सारी मौजी मिल जाती है जिससे कि आप अपने वीडियो को बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा बना सकते हो और उसमें काफी सारे इफैक्ट्स डाल सकते हो आपको यहां पर बहुत सारे ऑडियो क्लिप्स मिल जाते हैं  जिनकी मदद से आप बहुत सारी अच्छी-अच्छी वीडियो फनी वीडियो और इंटरटेनमेंट की वीडियोस बना सकते हो अगर आप टिक टॉक पर अच्छे से काम करते हो और अपने फ्लॉवर्स बढ़ा लेते हो तो आप टिक टॉक से 5 से 10000 रुपए आसानी से कमा सकते हो


TikTok Account Kese Bnaye

Step 1 - सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाये और TikTok app डाउनलोड कर ले 

TikTok एप्लीकेशन डाउनलोड करे ।

Step 2 - अब TikTok Open करे आपके सामने इस तरह का स्क्रीन खुल जायेगा अब आपको इमेज में जो green बॉक्स है वहाँ account पर दबाना हैं ।
TIKTOK



Step 3 - आपके सामने बहुत सारे options आ जाएंगे आप TikTok एकाउंट अपने मोबाइल नंबर , ईमेल,फेसबुक एकाउंट, गूगल एकाउंट,ट्विटर एकाउंट या इंस्टाग्राम से बना सकते हो अगर आप जीमेल से बनते हो या मोबाइल नंबर से बनाते हो तो आपको TikTok की तरफ से verification code आते है । और अगर आप facebook या गूगल एकाउंट से चलाते हो तो आपका एकाउंट अपने आप verify हो जाता है परंतु वो एकाउंट आपके मोबाइल में चलता हो यहाँ मैं अपना गूगल एकाउंट इस्तेमाल कर रहा हूँ ।
TIKTOK


Step 4 - अब आपके सामने सभी गूगल एकाउंट्स आ जाते है जो आपके मोबाइल में चल रहे होते है । आप अपने account पर क्लिक कर दे जिस पर आपको एकाउंट बनाना है ।


TIKTOK


 step 5 - आपका एकाउंट उस नाम से बन कर तैयार है जिस नाम से आक गूगल एकाउंट है ।

TIKTOK

  मुझे आशा है कि दोस्तों आपको TikTok Kya Hai और Tiktok Account Kese Bnaye समझ में आ गया होगा अगर आपके मन में इस रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

Facebook kya hai | facebbok ka istemal

FACEBOOK KYA HAI | WHAT IS FACEBOOK नमस्कार दोस्तों आज हम MOBGYANPRO  के इस पोस्ट में जानेगे की फेसबुक क्या है ,फेसबुक का इस्तेमाल...

m